रंजिशन मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के नेउरी गाडा कुसरौत (मोहटाघाट) निवासी सुदामा देवी पत्नी रामसमुझ ने गांव निवासी पांच लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी राम अचल, उसके भाई राम लखन, राजीव, दिलीप कुमार, उसके पुत्र शिवेन्द्र उर्फ विनय के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।