बस्ती दिसंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोतवाली थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डारीडीहा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका रोमी सिंह के पैन नंबर का इस्तेमाल कर आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा से लोन ले लिया गया। शिक्षिका ने कोतवाली में तहरीर देकर हर्षबर्धन सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी धौरहरा चौहान, थाना छावनी के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। मामले की विवेचना कर रहे एसआई इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर फ्राड से जुड़े मामले की छानबीन की जा रही है।