शिक्षक हीरालाल गुप्ता के निधन पर शोक

बस्ती। शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता का लगभग 95 वर्ष की आयु में शनिवार 14 दिसम्बर को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हीरालाल गुप्ता के पुत्र डा. अश्विनी गुप्ता ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सरयू के तट पर किया जायेगा।