रंजिशन गन्ने की फसल में आग लगवा देने का आरोप

 

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी चन्द्रिका प्रसाद दूबे ने गांव निवासी चार लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर गन्ने की फसल में आग लगवा देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी दुर्गा प्रसाद दूबे, उसके भाई अशोक दूबे, मां सावित्री देवी ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर महिमा पुत्री दुर्गा प्रसाद से कहकर गन्ने की तैयार फसल में आग लगवा दिया, जिससे खेत में खड़ी गन्ने की तैयार फसल जलकर नष्ट हो गई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।