जबरदस्ती शादी कराने की नीयत से नातिन को भगा ले जाने का आरोप

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती को गांव के ही एक युवक से जबरदस्ती शादी कराने की नीयत से बहका फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता के परिजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी सुहेल अहमद उर्फ फज्जू से उसकी नातिन की जबरदस्ती शादी कराने की नीयत से वह और उसके परिवार वाले मिलकर बहका फुसलाकर भगा ले गए। आठ दिसम्बर की रात करीब 10 बजे उसकी नातिन शौच के लिए बाहर गई थी। उसके देर तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। जब वह अपनी नातिन को खोजते हुए आरोपी के दूसरे मकान अयोध्या के सआदतगंज पहुंचा तो आरोपी, उसकी मां, दो भाईयों ने उसे गाली देते हुए भगा दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।