पुरानी रंजिश को लेकर एक बाराती ने दूसरे बाराती को मारा

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के फूलडीह में आई बारात में जयमाल के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मुक्के से नाक पर मारने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का एक बाराती ने दूसरे बाराती पर आरोप लगाया है।
गोण्डा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी आलोक यादव ने छावनी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके गांव से फूलडीह निवासी माता प्रसाद यादव के घर बारात आई थी। बारात में वह भी शामिल हुआ। 99 दिसम्बर की रात करीब साढ़े 2 बजे जयमाल के समय वह खड़ा था कि उसके गांव के ही निवासी घनश्याम यादव शराब के नशे में उसके पास पहुंचा। पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली देने लगा, उसकी नाक पर मुक्के से मारा, मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया, इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।