शादी होने से 10 दिन पहले घर से जेवर,नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय एक युवती शादी होने से 10 दिन पूर्व ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर से भागते समय वह शादी का जेवर और नगदी भी घर से लेती गई। रात में फरार हुई युवती की घर वालों को भनक तक नहीं लगी। दूसरे दिन सुबह उसे गायब पाकर परिजनों के होश उड़ गए। उसकी तलाश शुरू हुई। काफी खोजबीन के बाद परिवार वालों को पता चचला कि उसका प्रेमी उसे बहका फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया। इसके बाद युवती के भाई ने उसके घर पहुंचकर अपनी बहन के बारे में पूछताछ की तो वहां से उसे गाली देते हुए डरा धमका कर भगा दिया गया।
युवती के भाई ने इसके बाद छावनी थाना पर तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन की शादी तय हो चुकी है। 19 दिसम्बर को बहन की शादी होनी थी। आरोप लगाया कि 10 दिसम्बर की रात करीब साढ़े 12 बजे हर्रैया थाना क्षेत्र के पड़री मिश्र निवासी दूसरे सम्प्रदाय का युवक अजय सोनी उसकी बहन को शादी करने के इरादे से उसे बहका फुसलाकर भगा ले गया। दूसरे दिन सुबह बहन को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की गई। इस बीच पता चला कि शादी के लिए घर में रखा जेवर और नगदी भी गायब है। बहन के बारे में पता चलने पर ज बवह आरोपी के घर पहुंचा तो वह भी गायब मिला। जब उसने उसके परिवार वालों से अपनी बहन के बारे में पूछा तो वे गाली और धमकी देते हुए डरा धमका कर उसे अपने घर से भगा दिए। मामले में आरोपी,उसके पिता, मां, बहन सहित पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।