मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनायें लोगों से किया अपील – जिलाधिकारी

अंबेडकरनगर –  मोहर्रम के त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य, मुस्लिम तथा हिन्दू धर्मगुरु, मौलानाओं के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाए जाने को लेकर बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श किया गया और उचित दिशा निर्देश जारी किया गया। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। ताकि हर हाल में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को संपन्न कराया जाए। इसमें आम जनता से भी जिलाधिकारी ने अपील किया कि गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए त्यौहार को मनाएं। बैठक के दौरान कुछ लोगों द्वारा बिजली, पानी तथा सड़क की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बिजली, पानी तथा सड़क संबंधी समस्याओं को तत्काल ठीक कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई पूर्व से करा लिया जाए तथा बारिश के पानी के निकलने की समुचित व्यवस्था भी किया जाए। त्योहार में विद्युत उपलब्धता बनाए रखने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। वॉलिंटियर की सूचना ताजिया संचालक पूर्व में ही पुलिस को उपलब्ध कराएं। ताजिया परंपरागत रूप से निकाली जाए।जुलूस सामान्य रूप से निकाली जाय। जुलूस आयोजक पहले से ही एसडीएम तथा सीओ को सूचना अवश्य दे दे। जुलूस निकलने का समय निर्धारित किया जाए कि जुलूस कब शुरू होगा और कब समाप्त होगा तथा उसका कड़ाई से पालन भी किया जाए। त्यौहार परंपरागत रूप से मनाया जाए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा मुस्लिम तथा हिन्दू संप्रदाय के धर्मगुरु/ मौलाना उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *