अम्बेडकर नगर – निपुण भारत कार्यक्रम के जन आंदोलन का व्यापक कार्यक्रम।आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा डीबीटी के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में धन हस्तांतरित किया गया जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार अंबेडकरनगर में किया गया। इसके साथ ही नवीन उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालय अकबरपुर का लोकार्पण भी वर्चुअल रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया ।उक्तवर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम में एमएलसी माननीय हरिओम पांडे जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी , जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की गरिमामई उपस्थिति रही।जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह जी एवं माननीय एमएलसी डा0 हरिओम पांडे जी ने अपने संबोधन में कहा जिस उद्देश्य से डीबीटी प्रणाली के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धन हस्तांतरित किया गया है उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तथा प्रधानाध्यापकों को अभिभावकों की बैठक कर डीबीटी प्रणाली के माध्यम से स्थानांतरित धन किस मद में खर्च होना है जैसे 2 जोड़ी यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूते ,मोजे, स्टेशनरी, स्वेटर आदि के बारे में उन्हें बता दिया जाए जिससे इस सत्र में सभी छात्र यूनिफॉर्म में विद्यालय आएं निपुण भारत मिशन कार्यक्रम में अंबेडकरनगर जनपद में चल रहे कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाते हुए छात्रों को निपुण बनाना सभी की जिम्मेदारी है। आज के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ,एमएलसी जी द्वारा विकासखंड जलालपुर के प�