ही मैन धर्मेंद्र हुए 89 साल के, गर्मजोशी के साथ अपने फैंस के बीच काटा बर्थडे केक,,,,,


अनुराग लक्ष्य, 9 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इंसान की जिंदगी का वोह खूबसूरत पल जो वो कभी नहीं भूलना चाहता। अपनी यादों में खुदा की रहमतों में, अपने साथ हमेशा संजो कर रखता है। और वह पल होता है उसके जन्म दिन का।
जी हाँ , हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ही मैंन का खिताब पाने वाले धर्मेंद्र का जिन्होंने अपना 89 जन्म दिन पूरी शिद्दत और गर्मजोशी के साथ अपने फैंस के बीच केक काट कर मनाया।
अपनी उसी चिर परिचित अंदाज़ और मुस्कान के बीच फैंस का तहे दिल से शुक्रिया भी अदा किया। खुशी इतनी थी कि कई बार लड़खड़ाए तो उनके दोनों बाज़ू सनी और बॉबी ने उन्हें थाम लिया और उन्हें गिरने से बचा लिया।
इस मौके पर उनके फैंस ने उन्हें जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके लंबे जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए अपना बहुमूल्य प्यार भी दिया। जिसे पाकर धनेंद्र की आँखें भी छलकीं। इस तरह उम्र के 89 वें साल में धनेंद्र अभी भी अपने चाहने वालों के दिलों में ज़िंदा हैं और आगे भी रहेंगे।