किसान समस्याओं का निस्तारण जल्द न हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन, फरीद अहमद

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । सोहावल अयोध्या, सोमवार सोहावल विकासखंड में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत मे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने वीडियो सोहावल अनुपम कुमार वर्मा से वार्तालाप कर सात बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा और बताया कि क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशु और हिंसक सांडों कोर्ट तत्काल पकड़वाकर गौशाला भिजवाया जाए, सोहावल क्षेत्र में आने वाले ग्राम सभा में जल निकासी बाधित है जल भराव के कारण डेंगू मलेरिया जैसे रोग से लोग पीड़ित हो रहे हैं तत्काल साफ सफाई करवा कर एंटी लारवा और दवा का छिड़काव कराया जाए,छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनवाया जाए, गांव में बने बंद पड़े शौचालय को चालू कराया जाए, हर ग्राम सभा में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों का आवास चयन कर गरीबों को आवास दिलवाया जाए,मोय्या कपूरपुर में S.L.W. की योजना में शासन द्वारा लगभग 50 लाख रुपए गांव के विकास के लिए आए थे ग्राम प्रधान/ ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा सुचारू से काम नहीं कराए गए जिसकी जांच कराई जाए, पिछली समस्याओं का निस्तारण न होने और जवाब न मिलने पर किसान यूनियन कार्यकर्ता भड़क गए और किसान विरोधी सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने वीडियो सोहावल से कहा की समस्याओं का निस्तारण जल्द ना हुआ तो किसान यूनियन उग्र आंदोलन करेगी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पंचायत की अध्यक्षता राम अभिलाख यादव ने किया संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या महिला महासचिव आसमा निशा ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से जिला मीडिया राकेश वर्मा, दादा मंगरु राम सत्य साईं बाबा राजू निषाद लाजवती चिंता देवी संगीता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे