स्काउट गाइड की हस्तकला प्रदर्शनी सराहनीय-बीएसए

बस्ती। स्काउट गाइड की हस्तकला प्रदर्शनी सराहनीय, प्रत्येक प्रतिभागी 39वीं जनपदीय स्काउट गाइड रैली का महत्वपूर्ण कड़ी है, यह विचार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने व्यक्त किया, वह किसान इण्टर कालेज में चल रही रैली में 26 टीमों के माध्यम से 550 प्रतिभागी द्वारा तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली के में प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए हस्तकला प्रदर्शनी का निरीक्षण कर रहे थे, प्रतिभागियों ने प्राथमिक सहायता, संकेत वार्ता, शारिरिक प्रदर्शन आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया, प्राचार्य शिवहर्ष किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ रीना पाठक, प्राचार्य एपीएन डिग्री कालेज अभय प्रताप सिंह, सहायक प्रादेशिक आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, सहायक लीडर ट्रेनर भूपेश सिंह, अमरचंद वर्मा, हरिकृष्ण उपाध्याय, संगीता प्रजापति, बीपी आनंद, नेहा गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, दीपक, प्रमोद, अबू अनस मकरानी, संतोष पाण्डेय, अमृता सिंह, लेफ्टिनेंट जितेंद्र शाही, अनिता पाण्डेय, माया, शिखा, शिवांगी पाण्डेय, दिब्याश त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट जितेंद्र शाही आदि का योगदान रहा, स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, आयोजक प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह और रैली संचालक डीओसी प्रताप शंकर पाण्डेय ने बताया कि रैली व्यवस्थित ढंग से चल रही है।