बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी निवासी कमलेश सिंह पत्नी वीरेन्द्र सिंह ने अजय सिंह एवं उनकी पत्नी ननकी पर लाठी डंडा से मारकर सर फोड़ देने, उसे बचाने आई बेटी को मारने पीटने, दांत से काट लेने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह सब्जी काट रही थी, इस बीच आरोपी पहुंचे और लड़ाई झगड़ा करने लगे। तहरीर के आधार पर आरोपी पति, पत्नी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।