बस्ती। आदिवासियों को उनका अधिकार दिलाने के संघर्ष के दूसरे चरण में मंगलवार को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला संयोजक आर.के. आरतियन के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 20 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में मांग किया गया है कि समान नागरिक संहिता कानून बनाने से पहले आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा किया जाय। जल, जमीन, जंगल पर उनका नैसर्गिक सुरक्षित रखा जाय। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आदिवासी क्षेत्रोें में हाइवे बनाकर वहां उद्योेगों की स्थापना कर आदिवासियों को उनके अधिकार से वंचित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में ठाकुर प्रेम कुमार नन्दबंशी, बुद्धेश राना, रामऔतार, हृदय गौतम, राम सुमेर यादव, चन्द्रिका प्रसाद, रामवृक्ष, प्रदीप कुमार, बनवारी, दुर्गेश कुमार, आर.के. गौतम, रामलौट आदि शामिल रहे।