अनुराग लक्ष्य
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी, मुंबई संवाददाता।
मुंबई – अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा और सबके दिलों की धड़कन रह चुकी माधूरी दीक्षित इस वक्त ब्रॉन्ड एंबेसडर बनकर बहोत खुश नज़र आ रही हैं।
दोबारा फिल्मों में शुरुआत करने वाली धक धक गर्ल माधूरी दीक्षित इस समय डांस शो के ज़रिए अपनी ज़ोरदार उपस्थित जज के रूप में करा रही हैं। इसी सफलता को कैश करने के लिए नंदनी किरयेशन लिमिटेड ने अपना ब्रांड,,जयपुर कुर्ती,, और ,, देसी फ्यूजन बॉय जयपुर कुर्ती,, के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को अपना ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाया। इसलिए माधुरी दीक्षित इस समय पूरे देश में कंपनी की साख बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं। साथ ही कंपनी के प्रोडक्ट को एंड्रॉस करेंगी।
नंदनी किरयेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मूंदड़ा ने बताया कि,, हम अपने ब्रांडों के चेहरे के रूप में माधुरी दीक्षित को पाकर बहुत उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हम इस पार्टनर शिप से अपने ग्राहकों को ज़्यादा से ज़्यादा जु़ड पाएंगे।