अनुराग लक्ष्य, 29 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
कितना अच्छा लगता है कि जब किसी के परिश्रम का फल उसे मिल जाता है लेकिन यही फल अगर सही समय और सही वक्त पर मिल जाए तो उसका मज़ा कुछ और ही होता है।
लेकिन चलिए ठीक है। सुबह का भूला अगर शाम घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। खुशी की बात यह है कि बेस्ट उपक्रम के कर्मचारियों को दिवाली बोनस /सानुगरह अनुदान / आखिरकार गुरुवार को उनके बैंक खाते में जमा करा दिया गया है।
प्रशाशन ने बताया कि उन्हें महापालिका कर्मचारियों की तरह 29 हज़ार रुपए का बोनस मिला है। मनपा प्रशाशन ने बेस्ट के खाते में 80 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन जमा की थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण बेस्ट कर्मचारियों को यह अनुदान वितरित नहीं किया जा सका था। चुनाव खत्म होने पर आचार संहिता प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही प्रशाशन ने बेस्ट कर्मचारियों के खाते में बिना आयकर काटे 29 हज़ार रुपए की बोनस राशि जमा करा दी है।