बस्ती। उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ दिलाई, प्रधानाध्यपक घनश्याम के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, जागरूकता पम्प लेट के माध्यम से अभिभावकों, बच्चों व उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, मायावती, कंचन, निशा, प्रियंका, गाइड मानसी, लक्की, ममता, स्काउट सुंदरम, आशीष, रितिक, राजेश, कमला, सरिता, जमुना आदि की सहभागिता रही।