बस्ती – पक्के के ताजियादारो की एक बैठक निकटतम टाउन क्लब स्थित ऑफिस पर हुई जिसमें कमेटी का विस्तार करते हुए तमाम जिम्मेदार ताजियादारो ने मोहम्मद शोएब आजम साहब को सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया है कमेटी के अध्यक्ष फारूक इस्लाम ने कहा कि जिस तरह अब तक हर साल मोहर्रम का जुलूस निकलता आया है उसी तरह इस साल भी जुलुस निकाला जाएगा कमेटी के नायब सिगरेटरी जनाब सैफुद्दीन साहब को बनाया गया बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद वसीम साहब, इकबाल साहब, मुन्नू साहब दरियाखां मोहम्मद इरफान साहब अमन साहब अलाउद्दीन साहब लाल मोहम्मद साहब , सहाबुद्दीन मोहम्मद आमिर साहब इलू भाई, राजू भाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।