पंखे की कुंडी से लटक कर व्यक्ति ने दी जान

बस्ती आज 17.07.2023 को समय करीब 14:35 बजे जरिए दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि बृजनंदन अग्रहरि उर्फ बिरजू पुत्र श्री कृष्णा अग्रहरी उर्फ गदानू निवासी कस्बा भानपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र करीब 45 वर्ष अपने उकड़ा पोखरा के पास स्थित घर में पंखे की कुंडी से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए हैं सूचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो परिजनों द्वारा शव को पंखे की कुंडली से उतार कर कमरे में जमीन के फर्श पर लिटा कर रखा गया था जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी भानपुर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा चेकअप के पश्चात मृत घोषित कर दिया गया जिसके पश्चात शव को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है फील्ड यूनिट की टीम एवं शव वाहन को मौके पर पहुंचने हेतु सूचना दी गई है शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है..शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा जनपद बस्ती..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *