बारिश से मकान गिरा, रहने का ठौर नहीं

जौनपुर17जुलाई  कई दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश के कारण नगर पंचायत कचगांव निवासी गरीब का कच्चा मकान गिर कर धाराशाही हो गया। इस घटना में एक तरफ जहां घर गृहस्थी का सामना दब कर खराब हो गया है, वहीं मकान की चपेट में आने एक महिला घायल हो गयी।   उक्त नगर पंचायत निवासी बबलू राजभर कच्चे मिट्टी की दीवार पर सीमेन्ट का करकट रख कर किसी तरह से अपने परिवार के साथ जीवनयापन करता था। बताया जाता है कि बारिश के कारण उसके कच्चे मकान की भीगी दीवाल बीतीरात अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। मकान में बच्चे के साथ सो रही बबलू की पत्नी नीलम राजभर जब तक वह कुछ समझ पाती कि दीवाल के मलवे की चपेट में आने से घायल हो गयी। उक्त घटना की सूचना लोगों ने नगर पंचायत कचगांव के जिम्मेदारों को दिया लेकिन किसी प्रकार की कोई सहायता न दिये जाने से बबलू राजभर का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने पर विवष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *