बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के मजगवा पाठक निवासी दिनेश प्रसाद ने दो नामजद, दो अज्ञात लोगों पर मारने पीटने, सोने के जेवरात छीन लेने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी मजगवा पाठक में ज्वैलर्स की दुकान है। उसने रूधौली थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार निवासी दिनेश कुमार सोनी से ज्वैलरी का सामान उधार लेकर उसे बेचकर अपना लाभ निकालकर बिके माल का रूपया और बचे हुए जेवरात दो- तीन दिन में वापस कर देता था। 26 जनवरी को उसने दिनेश से 10 ग्राम सोने का हार, 4.5 ग्राम झुमकी सोने का मांगटीका, पावजेब जिसका मूल्य करीब े एक लाख रुपये था लेकर घर आया, वह पहले से उसका 40 हजार रुपये उधार था । इसी पैसे को लेकर 26 जनवरी को दिनेश और मनोज सोनी रात करीब 11 बजे उसके घर आए, घर में घुसकर गाली देने लगे, उसने ज्वैलरी का सामान वापस कर दिया, लेकिन वे तत्काल बकाया पैसा मांगने लगे। जब उसने पैसा देने के लिए समय मांगा तो आरोपियों ने उसे मारापीटा, जान से मारने की धमकी दी। उसकी पत्नी के बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, कंगन, टीका, झुमकी, चांदी के जेवरात जिसकी कीमत पांच लाख रूपए है, छीन लिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ डकैती, मारपीट, धमकी सहित आईपीसी की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।