बकरियां चराते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत

– सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामे के बाद पीएम को भेजा

महोबा – बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौत हो गई। जबकि कई मवेशियों की भी मौत हो गई। जबकि एक किशोर झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसडीएम व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिवार ने शासन से मदद की गुहार लगाई है। घटना से मृतकों के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में रहने वाला अधेड़ काशी प्रसाद, 15 वर्षीय कृष्ण कुमार और योगेंद्र के साथ बकरी चरा रहे थे। तीनों लोग मवेशी चराने का काम करते है। तीनों रतौली गांव के पूर्व प्रधान रामगोपाल के खेत में बकरियां चरा रहे थे। अचानक शाम के समय मौसम बदल गया। बादलों में गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। पेड़ के नीचे बचने के लिए बकरियों सहित खड़े मवेशियों पर बिजली गिरी है। इससे पहले चरवाहे कुछ समझ पाते सभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। वज्रपात में 48 वर्ष के अधेड़ काशी प्रसाद और 15 वर्ष के कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 वर्ष का योगेंद्र झुलस गया है। आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर 15 बकरियां भी मर गई। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत होने पर उनके परिवार में मातम और कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित एसडीएम संजीव राय व राजस्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल का जायजा लेते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना से मृतकों के परिवार के लोगों में खासा कोहराम मचा हुआ है। इसके पूर्व भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *