डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से श्रावण मास / कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बिड़हरघाट का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

संत कबीर नगर –  जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संयुक्तरुप से थाना धनघटा अंतर्गत बिड़हरघाट का निरीक्षण किया गया।

डीएम व एसपी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कांवड़ यात्रियों के आवागमन मार्ग को चेक किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सतर्कता के साथ ड्यूटी व निगरानी करें, साथ ही पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि आने जाने वाले कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिये गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *