मोबाइल चोर को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

बस्ती। जीआरपी ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गया मोबाइल बरामद किया है। जीआरपी थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि तीन महीने पहले पुरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच से मोबाइल चोरी हो गया था। जिसकी बरामदगी की गई है। बताया कि वह टीम के साथ बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान 35 वर्षीय एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ज्ञान सिंह निवासी करौंदा, थाना बखिरा, जिला संतकबीरनगर बताया। सख्ती दिखाने पर उसने मोबाइल चोरी करने की घटना स्वीकार किया, उसके पास से चोरी गया मोबाइल भी बरामद हो गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी, एसआई जनार्दन प्रसाद पासवान, हेड कांस्टेबल सूर्यनाथ यादव, धीरज कुमार राय, राजेश वर्मा आदि शामिल रहे।