स्कूल जाते समय छात्रा से छेड़खानी, शिकायत करने पर पीड़िता के पिता को मारा पीटा

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती को स्कूल जाते समय गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़खानी करने, उससे अश्लील बात करने, मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी गोलू कहार पर आरोप लगाया है कि वह उसकी पुत्री के साथ स्कूल जाते समय छेड़खानी करता है। उससे अश्लील बाते करता है और उसके साथ गलत काम करना चाहता है। बेटी द्वारा इस बारे में बताने पर जब उसने इस बात की शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने उसे जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए अपमानित किया, गाली और धमकी देते हुए लात, मुका से मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी और उसकी मां के खिलाफ बीएनएस और एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना सीओ हर्रैया द्वारा की जा रही है।