बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर 72 घंटे के लिए मजिस्ट्रेट के हवाले

बस्ती। शिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए प्रशासन सतर्क है। गुरुवार को अधिकारियों ने बस्ती-अयोध्या के समूचे क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम-एसपी पुलिस कर्मियों के साथ कांवड़ यात्रा के मार्ग पर पैदल घूमकर जायजा लिया। शुक्रवार को आधी रात से ही बाबा भदेश्वरनाथ में शिवभक्तों की ओर से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। जलाभिषेक के दौरान को कांवड़ियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर में 72 घंटे के लिए ढाई दर्जन मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। डीएम ने बताया कि समूची कांवड़ यात्रा पर प्रशासन की पल-पल पर नजर है। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए हर संभव कार्रवाई तत्परता से की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार से ही हाईवे बंद कर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था श्रावण शिवरात्रि की शाम तक चलेगी। इसके लिए बस्ती प्रशासन अयोध्या, गोंडा, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर प्रशासन व पुलिस से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। वाहनों की पार्किंग के लिए मंदिर से पांच किमी पहले ही बारह अस्थायी पार्किंग बनाए गए हैं।

बाबा भदेश्वरनाथ में इन अधिकारियों की है तैनाती
डीसी मनरेगा संजय शर्मा,सीओ बलरामपुर दरवेश कुमार,समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय,सीओ देवरिया देवआनंद,परियोजना प्रबंधक पैक्सपेड अरविंद सिंह, सीओ कुशीनगर संदीप वर्मा,एनटी सदर केके मिश्र,घनश्याम शुक्ल, एनटी हर्रैया निखिलेश चौधरी, रिषभ सिंह, एनटी रुधौली कमलेन्द्र सिंह,बीडीओ रामनगर रमेश दत्त मिश्र, बीडीओ बहादुरपुर योगेन्द्र राम त्रिपाठी, परसरामपुर राजमंगल चौधरी, डिप्टी आरएमओ अजय प्रताप, जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायन,जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, डीएचओ धर्मेन्द्र चौधरी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विजय यादव, सहायक निदेशक रेशम मणि मोहन ओझा,कृषि प्रसार अधिकारी हरेन्द्र प्रसाद, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी इन्द्र प्रताप नारायण सिंह,एई पीडब्लुडी धनंजय पाण्डेय, राजेश त्रिपाठी, बीईओ महेन्द्र त्रिपाठी, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *