बहराइच।` आज दिनांक 25.10.2024 को *पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा* द्वारा थाना दरगाह शरीफ में सभी उपनिरीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ पर्वों को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराना है । बैठक के दौरान थाने के आर्म्स, एम्युनिशन, हेलमेट, डंडा और बॉडी प्रोटेक्टर का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई और रखरखाव के निर्देश दिए गए साथ ही कमियों को प्राथमिकता से पुलिस लाइन से पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
– क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने के लिए पैदल गश्त को बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजार आदि में गश्त को बढ़ाने पर जोर दिया गया।
– सभी चौकी इंचार्ज और हल्का प्रभारी को अवैध पटाखों के भंडारण और क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया।
– पटाखा दुकानों पर फायर एक्सटिंग्विशर और बालू/ पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही दुकानों के मध्य पर्याप्त दूरी बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
– सर्राफा बाजार में पिकेटिंग और गश्त बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए जिससे त्योहार के दौरान शान्ति व सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
– “हिट एंड रन” मामलों में प्रारूप ‘अ’ और ‘ब’ को मौके पर भरने का निर्देश दिया गया। IRAD मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की फोटो और वीडियो के साथ मौके पर फीडिंग करने हेतु भी निर्देश दिया गया।
– बैंकों,एटीएम तथा अन्य वित्तीय संस्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
– महिला अपराधों से संबंधित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण और मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत गांवों/ स्कूलों आदि स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया।
– मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखने और विवादों का त्वरित निस्तारण करने के लिए चौकी इंचार्ज और हल्का प्रभारी को निर्देशित किया गया।
– सभी चौकी इंचार्ज को शाम के समय संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने और गश्त के दौरान हेलमेट, डंडा, और बॉडी प्रोटेक्टर का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
– सभी सम्बन्धित उपनिरीक्षक को निर्देशित किया गया कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से थाने या चौकी पर न बैठाया जाए।
अन्त महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों को निर्देशित किया कि वह आम-जन में सुरक्षा का वातावरण कायम करने का प्रयास करें । साथ ही लोगों को प्रेरित करें कि त्योहारों के दौरान शान्ति और सौहार्द बनाए रखें, सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों से बचें, बिना तथ्यों के सत्यापन के कोई भी भ्रामक खबर प्रसारित न करें, त्योहारों को पूर्व निर्धारित तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी अविलम्ब पुलिस को दें। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय तथा दरगाह शरीफ के समस्त निरीक्षक/ उपनिरीक्षकगण, चौकी/ हल्का प्रभारी उपस्थित रहे ।