कुम्भ मेला 2025: गाइड की प्रशिक्षण शुरू

प्रयागराज  पर्यटन विभाग द्वारा लोगों को प्रयागराज का भ्रमण करने में सहायता प्रदान करने के लिए गाइड का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एक होटल में पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत महाकुम्भ मेले की शुरुआत से पहले गाइड तैयार किये जा रहे है।
महाकुम्भ मेला जनवरी 2025 में शुरू होने जा रहे है। जिसमे करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ ही देश-विदेश से भी पर्यटक आएंगे.पर्यटकों को प्रयागराज के धार्मिक पौराणिक महत्व के साथ ही दार्शनिक स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए गाइड तैयार किए जा रहे हैं।  प्रशिक्षित गाइड बनाने के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से नाविकों के साथ ही अन्य स्थानीय लोगों को भी गाइड की ट्रेनिंग दी जा रही है। पर्यटन विभाग की तरफ से महाकुम्भ मेले की शुरुआत से पहले गाइड तैयार किये जा रहे हैं। जिसके लिए चरणवार तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पर्यटन विभाग द्वारा संचालित एक होटल में पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पर्यटन विभाग लगभग चार हजार लोगों को ट्रेंनिंग देने की योजना बना चुका है। विभाग की तरफ से ड्रेस, गाइड किट और प्रमाण पत्र मिलेगा। लखनऊ से चलकर आये पर्यटन विभाग के प्रोफेसर मास्तो ने बताया कि कहानी क्या है इसके थीम तथा कथानक के विषय मे बताये और उन्होनो ने कहा कि आपके आवाज व हाथो का नियंत्रण किस प्रकार रखे जाएंगे।
संतोष कुमार ने बताया कि सभी गाइड को पांच दिन प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से ही करना है तभी उनको फायदा होगा। प्रशिक्षित गाइड बनाने के लिए टूर गाइड-टूर एस्कॉर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रशिक्षण लेने वालों को पर्यटन विभाग की तरफ से गाइड किट दिया जाएगा। उसके बाद महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले सभी को ड्रेस दिया जाएगा। साथ ही प्रमाणपत्र और पहचान पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र गाइड का प्रशिक्षण लेने आते हैं तो उन्हें भत्ता भी दिया जा सकता है।
कार्यक्रम में गौरव श्रीवास्तव अभयराज यादव इत्यादि उपस्थित रहे।