लखनऊ । लखनऊ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 22 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। यह कार्रवाई शासन के आदेशों के अनुपालन में की गई है, जिसमें नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम नौबस्ता कलॉ में भू-माफिया और प्रापर्टी डीलरों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। इस कार्रवाई में कुल 1,07,600 वर्गफुट भूमि से कब्जा हटाया गया, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 22 करोड़ रुपये है। नगर निगम की ईटीएफ टीम और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। यह कदम अवैध कब्जेदारों के खिलाफ नगर निगम की सख्ती को दर्शाता है।
Post Views: 114