आकाशीय बिजली गिरने से दो की दर्दनाक मौत

रवि प्रकाश पाण्डेय

सिद्धार्थनगर – जिले के बांसी तहसील के अन्तर्गत पचमोहनी व तेलौरा गाँव में दो अलग-अलग जगह पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत एक पुरुष  की मृत्यु होसत्येंद्र कुमार गौतम गई। प्राकृतिक आपदा से मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है कल डुमरियागंज क्षेत्र के बनगई नानकार में बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई तो आज बांसी तहसील के अन्तर्गत आकाशीय बिजली ने 02 लोगों की जिंदगी को निगल लिया। पहली घटना में पचमोहनी गांव में मेहरुन्निसा ( 58) पत्नी तसव्वुर हुसेन की सुबह 6:30 पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई जिसका मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हो गई ग्राम पंचायत तेलौरा के धर्मदेव(33) पुत्र राम मिलन की सुबह लगभग 7:30 पर बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इसी घटना में तसव्वुर हुसेन की लडकी फातिमा खातून (21) के झुलस जाने का भी समाचार है जिसका इलाज सीएचसी बेलौहा में कराया ज रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *