संवाददाता अनुराग उपाध्याय
रानीगंज – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार सचिव अपर जिला जज नीरज बरनवाल के निर्देशन में तहसील रानीगंज के विकास खंड गौरा सभागार में एडीआर मकैनिजम एवम मध्यस्थता लोक अदालत विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन खंड विकास अधिकारी इंदु प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया।
खंड विकास अधिकारी इंदु प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्य से जरूरतमंद पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से प्राप्त होता है लोगो को योजनाओं की जानकारी होने से अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो पाते हैं उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास शौचालय नरेगा राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।लोगो को संबोधित करते हुए पीएलवी अनिल पांडेय ने संवैधानिक अधिकार, गरीबी उन्मूलन, आदिवासी के संरक्षण, वरिष्ठ नागरिक एवं एडीआर के विभिन्न आयामों पर विस्तृत रूप से लोगो को जागरुक किया गया। पीएलवी दिनेश मिश्र ने उपस्थित लोगो को बताया कि एडीआर सेंटर पर वैकल्पिक विवाद समाधान के प्रयास से लोगो के कानूनी मामले सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित किए जाते हैं इसके अलावा समय समय पर लोक अदालत के आयोजन में विद्युत वाद पारिवारिक वाद बैंक ऋण वाद बीमा वाद आदि के मामले निस्तारित किए जाते हैं । पीएलवी सुरेंद्र कुमार सरोज ने उपस्थित लोगो को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगो को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन पीएलवी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी रामअवध हरिशंकर पटेल अनिल मौर्य मुख्य सेविका सुनैना देवी ममता यादव अरुणा सिंह सुषमा तिवारी सुशीला गुप्ता
सहनाज बानो चमेला देवी वंदना पांडेय मीना श्रीवास्तव रीता मौर्य राजकुमार प्रभात यादव पंचायत मित्र रामजस कुलदीप सरोज हरखू प्रजापति भगेलू मोहम्मद सिराज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।