बस्ती – जनपद की नगर पालिका परिषद बस्ती एवं नगर पंचायत बनकटी, नगर बाजार, गायघाट, मुण्डेरवा, गनेशपुर, रूधौली, हरैया, कप्तानगंज, बभनान के निकायों के सदस्य/अध्यक्ष पदों पर नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में भाग लेने वाले समस्त प्रत्याशी को आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दिनांक 13-05-2023 से 90 दिवस के भीतर व्यय ब्यौरा पंजिका शपथ पत्र सहित जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) बस्ती में जमा किया जाना है। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने दी है।
उन्होने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में भाग लेने वाले जनपद के समस्त सम्मानित प्रत्याशियों से अपेक्षा की जाती है कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने निकाय से सम्बन्धित पदों हेतु व्यय ब्यौरा पंजिका शपथ पत्र सहित तथा जमानत धनराशि पात्र प्रत्याशी जो उक्त निर्वाचन में विजयी हुए हो एवं हारे हुए प्रत्याशी जो कुल पड़े वैद्य मतों के 1/5 अंश या उससे अधिक मत प्राप्त किये हो, अपनी उम्मीदवारी वापस ले लिये हो अथवा निर्वाचन अधिकारी द्वारा कतिपय कारणों से नामांकन प्रपत्र निरस्त कर दिया गया हो उनकी जमानत धनराशि वापस किये जाने हेतु प्रत्याशी को प्रार्थना पत्र बैंक पास बुक की एक छायाप्रति दिनांक 11 अगस्त 2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), कलेक्ट्रेट बस्ती में प्राप्त करा दें अन्यथा की दशा में आप द्वारा जमा की गई जमानत धनराशि जब्त कर शासकीय राजस्व लेखा शीर्षक में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा।