नगर बाजार / बस्ती – नगर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा मे एक 17वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों से छत की कुंडी से दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।जिस समय यह घटना हुई उस समय घर पर कोई नही था। दोपहर में जब परिजन खेत से घर वापस आए तो छत की कुंडी से शव लटकता देखकर शोर मचाया और पुलिस के आने से पहले जिन्दा होने की आस मे शव नीचे उतार लिया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी 17वर्षीय रानू पुत्री सुभाष सुबह घर का कामकाज कर कमरे में चली गयी। परिजन काम करने खेत में चले गये। घर पर रानू अकेली थी। दोपहर में जब परिजन दोपहर में खेत का काम निपटाकर वापस घर आए तो रानू को न पाकर आवाज दी। लेकिन जब वह नही बोली तो वह लोग कमरे में गये। कमरे में पहुँचते ही उनके होश उड़ गये। कमरे में छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे रानू का शव लटक रहा था। यह देखकर परिजनों ने जिन्दा होने की आस मे पुलिस के पहुँचने से पहले ही शव को नीचे उतार दिया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद व उप निरिक्षक शशि शेखर सिंह पहुँच गये। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन माने। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।