विगत 9 वर्षों से भोजपुरी भाषा के संवर्धन एवं विकास के लिए कार्य कर रही संस्था भोजपुरी संगम द्वारा 19 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे से 3 सत्रों में चतुर्थ माई महोत्सव का आयोजन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार प्रयागराज में किया गया है।
चतुर्थ में महोत्सव के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वाति सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, संजय सिंह अध्य्क्ष कुश्ती महासंघ, डॉ ज्वाला प्रसाद, हेमंत सिंह, पंकज गांधी, डॉ ओम जी उपाध्याय, निदेशक गांधी स्मृति न्यास संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, आसिफ आजमी अध्यक्ष माटी न्यास दिल्ली की उपस्थिति होगी। इस इस सत्र में भोजपुरी भाषा के उत्थान के लिए कार्य करें कुछ विशिष्ट जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
माई भोजपुरी महोत्सव के द्वितीय सत्र वैचारिक एवं बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण पटेल सांसद फूलपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश त्रिपाठी पूर्व विधायक, प्रोफेसर संजय राय विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन एम्स नई दिल्ली, सज्जाद सिद्दीकी दुबई, देवेंद्र प्रताप सिंह सचिव हिंदुस्तानी अकादमी उत्तर प्रदेश प्रयागराज, दुर्गेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष हिंदुस्तानी अकादमी उत्तर प्रदेश प्रयागराज की उपस्थिति होगी। द्वितीय सत्र वैचारिक एवं बौद्धिक सत्र में भोजपुरी संविधान से दूर काहे विषय पर चर्चा होगी। जिसमें डॉ. बृजभूषण मिश्रा, डॉ उदेश्वर सिंह, डॉ. गुरु चरण सिंह, डॉ. जयकांत सिंह जय, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. पी राज सिंह, आदि अपने वक्तव्य देंगे। इसके पश्चात एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें डॉ. देवकांत पांडे, निशा राय, डॉ. संजीव त्यागी डॉ. विनम्र सेन सिंह मनोज भावुक, डॉ. श्लेष गौतम आदि काव्य पाठ करेंगे।
माई महोत्सव के तृतीय सत्र में विविध रंगों से रंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी एक यादगार शाम में का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित एवं अध्यक्षता प्रोफेसर सत्यकाम, कुलपति उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेंगे। इस सत्र में कृष्ण प्रताप सिंह, डॉ रुद्रेश्वर सिंह, अमित अनजान, राजेश प्रजापति, प्रदीप राय, अजीत दुबे, हेमंत सिंह, पंकज गांधी, डॉ ओम जी उपाध्याय, प्रोफेसर संजय राय, डॉ चंद्र भूषण राय आदि विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। सांस्कृतिक संध्या में गोपाल राय, मैथिली ठाकुर, दीपक त्रिपाठी, अनन्या सिंह, मनोहर सिंह, चंदन तिवारी, हेमा पांडे,, अलका सिंह पहाड़िया, पारुल नंदा, नीरज पांडे, अनामिका त्रिपाठी, ऋषभ ठाकुर, पार्थ व ईशान वत्स बंधु, जितेंद्र तिवारी ’अमृत’ आदि अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सराबोर करेंगे।