मनरेगा कार्यों की ड्रोन तकनीक से हो रही निगरानी

उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजनांतर्गत किए गए कार्यों की ड्रोन तकनीक से निरंतर निगरानी की जा रही है। उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग इस दिशा में लगातार तकनीकी उपायों को लागू कर रहा है।सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर की 20-20 ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों की ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। यह टीम वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों की जमीनी हकीकत को परखेगी।उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्राम्य विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं।राज्य मुख्यालय स्तर पर तैनात ड्रोन टीमों द्वारा जनपदों में जाकर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से कार्यों की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में, अब ड्रोन टीम सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर में पहुँच चुकी है, जहाँ वे योजनांतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगी।ग्राम्य विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, राज्य मनरेगा मुख्यालय पर ड्रोन टीम तैनात की गई है, जिसका उद्देश्य मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री जी.एस. प्रियदर्शी ने सीतापुर, हरदोई और शाहजहांपुर जनपद की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ड्रोन टीम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर निरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए संबंधित मुख्य विकास अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।