मेला देखने गए युवक को मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने में तीन पर मुकदमा

 

बस्ती । परसरामपुर थाना क्षेत्र के परसरामपुर निवासी शिवश्याम वर्मा ने दो नामजद , एक अज्ञात पर अपने भतीजे को मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका भतीजा आलोक वर्मा ईथयावा सम्मय मन्दिर परसपुर मेला देखने गया था, जहां परसपुर निवासी अजीत पाण्डेय, नरायनपुर निवासी सूरज विश्वकर्मा व एक अन्य अज्ञात ने मिलकर उसे गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।