भाई, भाभी पर दीवाल ढहाने, मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के पकड़ी छब्बर निवासी वकील अहमद ने अपने भाई, भाभी पर उसके घर की दीवाल तोड़ देने, मना करने पर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके भाई शकील अहमद, भाभी खालिदा खातून मिलकर उसके घर की दीवाल तोड़ने लगे, जब उसने उन्हे ऐसा करने से मना किया तो गाली देते हुए उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। जब बीच बचाव करने उसकी पत्नी सहाना खातून पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा। तहरीर के आधार पर मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।