बस्ती । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा जबरिया बलात्कार करने, विरोध करने पर उसे जान से मारने की नीयत से डीजल छिड़ककर आग लगा देने का मामला सामने आया है। पीड़िता को झुलसी अवस्था में लखनऊ के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि एक अक्टूबर को शाम करीब पांच बजे उसकी नाबालिग बेटी को अकेली पाकर गांव निवासी शंकर गौड़ ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया, जब उसकी बेटी ने इस बात का विरोध किया तो उसे गाली और जान से मारने की नीयत से घर में रखा डीजन उड़ेल कर आग लगा दिया, जिससे उसकी पुत्री गंभीर रूप् से झुलस गई। आरोपी ने इस बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। गंभीर रूप् से झुलसी अवस्था में उसे इलाज के लिए लखनऊ के हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।