रंजिशन मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती ।सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखाल निवासी संजय कुमार त्रिपाठी ने गांव निवासी एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी हरिनरायन से उसकी पुरानी रंजिश मुकदमेबाजी चल रही है। इसी बात को लेकर उसने दुकान से वापस घर जाते समय गाली दी, जब उसने उसे गाली देने से मना किया तो मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।