अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र रमन मिश्रा ने स्काउट गाइड के 18वीं नेशनल जम्बूरी पाली में ए ग्रेट प्राप्त कर प्रदेश में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है । आपको बता दें कि भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में 18 वीं नेशनल जम्बूरी पाली जो राजस्थान में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश ने जम्बूरी स्काउट विभाग में ए ग्रेट प्राप्त किया है। स्थानीय चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र रमन मिश्रा को प्रदेश में चयनित किया गया है । जिसका प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर सुषमा सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर और विद्यालय की गाइड कैप्टन अर्चना त्रिपाठी द्वारा रमन मिश्रा को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस अवसर पर तृतीय सोपान स्काउट एवं सहायक काउंसलर पंकज कुमार विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं मौजूद रही। वहीं सभी लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया ।