बस्ती – बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी जी द्वारा स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय वाचनालय को आज देखने का मौका मिला सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी के साथ पुस्तकालय को देखकर अति प्रसन्नता हुई आध्यात्मिक पुस्तकों की भरमार लाइब्रेरी में देखने को मिली, बच्चेऑनलाइन कंप्यूटर पर पढ़ते देखे गए और लगभग 60 से ऊपर बच्चे वाचनालय हाल में पढ़ते मिले हमें लगता है कि इस प्रकार का वाचनालय आसपास के कई जिलों में नहीं है आने वाले समय में जब यूपीएससी की तैयारी से संबंधित पुस्तकें यहां उपलब्ध हो जाएंगी तो हमें लगता है कि सि्फट के हिसाब से बच्चों को समय देना पड़ेगा।
इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी को अनुराग लक्ष्य परिवार की ओर से हार्दिक बधाई