अम्बेडकर नगर – जनपद के विकास खंड जहाँगीरगंज अंतर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय तेन्दुआई कला पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार चक्रवर्ती ने कार्यभार संभाल लिया है । आपको बता दें कि जनपद बलिया से स्थानांतरित होकर विकासखंड जहाँगीरगंज के राजकीय पशु चिकित्सालय तेन्दुआई कला में कार्यभार संभालने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र कुमार चक्रवर्ती ने अपने स्टाफ के लोगों से परिचय प्राप्त किया । पत्रकारों से बात करते हुए नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पशुपलकों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन जन तक पहुंचना, पशुओं की बीमारियों एवं उनके निदान के लिए कैंप लगाकर निदान करना होगा । इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी रितिका गौड़, फार्मासिस्ट गुलाबचंद सोनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चन्द्र प्रताप सिंह ,बहुउद्देशीय चालक बैजनाथ सिंह, संतोष यादव, ईश्वरदत्त आदि लोग मौजूद रहे।