बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी रेनू सिंह पत्नी अमरजीत सिंह ने गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि लालपुर निवासी .कृष्ण कुमार सिंह, .रनबहादुर सिंह, सोनू सिंह, भोला सिंह ने मिलकर जमीनी विवाद के चलते घेरकर उसे, उसके पति और पुत्र प्रिंस को गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।