पति पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट का दर्ज कराया मुकदमा

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के ग्राम आमा भुईलापार निवासी एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, गाली व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में लक्ष्मी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आमा भुईलापार निवासी उसका पति राजेश दहेज की मांग को लेकर उसे मारता पीटता, प्रताडित करता है। गाली और जान से मारने की धमकी देता है। पति की प्रताड़ना और मारपीट से वह त्रस्त हो गई है, उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है। तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस और डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।