सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाई गई शपथ

बस्ती – महिला पी जी कॉलेज बस्ती की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के निर्देशन में छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा सभी को सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रघुवर पांडेय के मार्गदर्शन में सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति अपने परिवार तथा परिचित जनों को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया गया,तथा कहा गया कि यातायात के नियमो का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सीमा सिंह, डा नूतन यादव, डॉ वीना सिंह, प्रियंका सिंह, डॉ संतोष यदुवंशी, डा नेहा परवीन, डॉ कमलेश पांडेय, नेहा श्रीवास्तव, मोनी पांडेय, डॉ प्रियंका मिश्र,गिरिजा नंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी,जिला अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय,पूनम यादव,सहित महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।