महिमा गुप्ता बनी वेस्ट गाइड-खण्ड शिक्षा अधिकारी

बस्ती। महिमा गुप्ता बनी वेस्ट गाइड, गाइड शिविर में नियमित और सक्रिय योगदान के लिए उसे ट्रेनरों के द्वारा वेस्ट गाइड के रूप में चयन किया गया, यह जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी साऊँघाट धीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डायट परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साऊँघाट में चल रहे तीन दिवसीय प्रथम सोपान गाइड शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा टेंट पिचिंग, रंगोली, गैजेट्स, बिना बर्तन भोजन बनाना आदि की प्रतियोगिता में भाग लिया, टेंट बनाने की प्रतियोगिता में श्रुति,रीता की गुड़हल टोली प्रथम, अनामिका, रीता की कमल टोली द्वितीय, श्रेया, प्रियांशी की लिली टोली तृतीय स्थान पर रही, रंगोली प्रतियोगिता में श्रुति की गुड़हल टोली प्रथम, श्रेया की लिली टोली द्वितीय, रीता,ममता की गुलाब टोली तृतीय स्थान पर रही, गैजेट्स और बिना बर्तन भोजन बनाने की प्रतियोगिता में अंकिता की टोली प्रथम, मधु की चमेली टोली द्वितीय, रिया की कमल टोली तृतीय स्थान पर रही, लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, विद्यालय की गाइड कैप्टन गीता पाल, वार्डेन माधुरी त्रिपाठी, सुधेन्द्रु सहाय, अभिलाषा शर्मा, खुशबू उपाध्याय, वीना पाल, चन्द्रकांत, सीमा रानी, राम जतन यादव आदि की सहभागिता रही।