मुण्डेरवा में डायरेक्टर पद के लिये नामांकन 10 को

बस्ती। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मुण्डेरवा के डायरेक्टर के चुनाव हेतु नामांकन 10 अक्टूबर गुरूवार को दिन में 10 बजे से होगा। चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव एवं सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मुण्डेरवा निवर्तमान अध्यक्ष दिवान चन्द पटेल  अपना नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में भाकियू के राष्ट्रीय     उपाध्यक्ष बलराम सिंह लम्बरदार, राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, पूर्वान्चल   अध्यक्ष अनूप चौधरी के साथ ही जनपद एवं मण्डल के अनेक   पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य हिस्सा लेंगे।
दिवान चन्द पटेल ने प्रशासन से मांग किया है कि नामांकन और चुनाव प्रक्रिया पूरे पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया जाय। यदि सत्ता के दबाव में लोकतंत्र के हत्या की कोशिश हुई तो भाकियू चुप नहीं बैठेगी।