लखनऊ में कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक बीए की छात्रा के साथ कथित तौर पर अपहरण और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, कॉलेज जाते समय उसे ऑटो में सवार होकर अगवा किया गया और एक मकान पर ले जाया गया, जहां आरोपियों ने उस पर हमला किया।छात्रा ने बताया कि सोमवार सुबह मेट्रो स्टेशन से कॉलेज जाने के लिए वह एक ऑटो में बैठी थी। इसी दौरान दो युवक ऑटो में सवार हो गए, जिनमें से एक उसके मोहल्ले का इमरान खान था। इमरान ने ऑटो चालक को रास्ता बदलने को कहा, जिसके बाद छात्रा ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर दोनों ने उसका दुपट्टा से मुंह दबाकर उसे बंधक बना लिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।इसके बाद, आरोपी छात्रा को नादरगंज स्थित एक मकान पर ले गए। छात्रा का कहना है कि इमरान ने वहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और जब वह इसमें नाकाम रहा, तो उसने छात्रा को बेरहमी से पीटा। मौका पाकर छात्रा वहां से भाग निकली और अपने परिजनों को सारी घटना की जानकारी दी।छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और इमरान तथा उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और ऑटो चालक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।