नवरात्रि के पावन अवसर के दृष्टिगत जनपद बहराइच के नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित मूर्तियों एवं पंडालो में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा शहर के मिश्रित आबादी वाले प्रमुख स्थानों पर किया गया पैदल गश्त/फ्लैग मार्च
दिनांक 06.10.2024 को नवरात्रि के पावन अवसर के दृष्टिगत जनपद बहराइच के नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित मूर्तियों एवं पंडालो में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों घण्टाघर चौराहा से होते हुये पीपल तिराहा, गुदड़ी चौराहा से होते हुए मिश्रित आबादी क्षेत्र रामलीला मैदान से होते हुए चाँदपुरा तक फ्लैग मार्च किया गया एवं मूर्ति विसर्जन स्थल झिगहा घाट का जायजा लिया गया तथा पैदल गश्त के दौरान महोदय द्वारा मूर्ति पंडालो पर लगे पुलिस व्यवस्था को चेक किया गया एवं ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा बताया गया है कि रात्रि के समय मिश्रित आबादी क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल स्थलों में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है जिससे वंहा पर आने वाली महिलाओं और बालिकाओं को किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षित स्थिति का सामना न करना पड़े, निरीक्षण के दौरान विसर्जन मार्ग में कोई भी हाईटेशन केबल तार या अन्य किसी प्रकार के अवरोध को चेक किया गया एवं संबंधित एजेंसियों एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन से पहले बिजली के तार या अन्य समस्यायों को तत्काल ठीक करा ले ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न ना हो, महोदय द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया गया तथा आमजनमानस से वार्ता कर त्यौहार को सकुशल संपन्न करने एवं किसी प्रकार की अपवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई, महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि रात्रि के समय नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी/डायल 112 मिश्रित एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रमेश पाण्डेय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्रीमती हर्षिता तिवारी, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी श्री राज सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।