गुण्डा एक्ट के तहत 06 अपराधी हुए जिला बदर 

बहराइच 07 अक्टूबर। जनपद में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 06 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना फखरपुर अन्तर्गत ग्राम परशुरामपुर नि. अखलद बेग पुत्र असलम बेग, थाना मोतीपुर के ग्राम टाड़पुरवा दा. राजापुर कतर्निया नि. गुड्डू पुत्र राम कृपाल, थाना रिसिया के ग्राम इटिहा दा. चफरिया नि. कृपाराम पुत्र चिरईलाल व निवास उर्फ राम निवास पुत्र चिरईलाल, थाना रामगांव के ग्राम निबुआरी दा. झिंगहा नि. करताराम पुत्र सीताराम व थाना कैसरगंज के ग्राम छोटीपुरवा दा. कड़सर बिटौरा नि. मनोज कुमार पुत्र अवधराम को 06 माह के जिला बदर कर दिया गया है।